Napoleon Review : अगर आप देखने जा रहे हैं तो आप इतिहास पढ़कर जरूर जाएं

Napoleon Review:- अगर दोस्तों आप नेपोलियन फिल्म देखने जा रहे हैं तो उससे पहले आप इतिहास को जरूर पढ़कर जाएं वरना आप इस फिल्म का सारा मटेरियल आपके सर के ऊपर से निकल जाएगा इसलिए थोड़ा बहुत नेपोलियन के बारे में इतिहास को जरूर निकाल कर पढ़िए ताकि आपको यह मूवी अच्छे से समझ में आए हम कुछ इस मूवी के कलाकारों के बारे में बात करने वाले हैं

Black Friday Sale 2023 : बहुत कम दामों में मिल सकती है आपको बहुत सारी वस्तुएं

Movie Review Napoleon
कलाकार जोकिन  फिनिक्स, वनेशा किर्बी, ताहर रहीम,रुपर्ट एवरेट और मार्क बोनर व अन्य
लेखक डेविड स्कार्प
निर्देशक रिडले स्कार्ट
निर्माता रिडले स्कार्ट,केविन जे. वोल्श, मार्क हफम और जोकिन  फिनिक्स

WhatsApp Group ज्वाइन करे


Join Now

Telegram Group ज्वाइन करे


Join Now

Instagram Handle


Follow Now

अगर दोस्तों इस फिल्म की बात की जाए तो नेपोलियन की भूमिका में आपको जोकिन फिनिक्स और नेपोलियन की पत्नी के रूप में जो जोसेफेन की भूमिका वनेशा किर्बी ने निभाई है इस फिल्म का निर्देशन रिडले स्कॉट ने किया है अगर इस फिल्म की कहानी की बात की जाए तो डेविड स्कार्प ने इस फिल्म की कहानी लिखी है

यदि जोकिन  फिनिक्स की बात की जाए तो यह ड्रामा में डार्क फिल्म में परंपरागत किरदार निभाने के लिए बहुत ही फेमस है उन्हें एक अकादमी पुरस्कार और एक ग्रैमी पुरस्कार और दो गोल्डन ग्लोब पुरस्कार सहित विभिन्न पुरस्कार मिल चुके हैं

साल 2020 में न्यूयॉर्क टाइम्स ने उन्हें 21वीं साड़ी के महानतम अभिनेताओं में से एक कहा था यदि इस फिल्म की बात की जाए तो इस फिल्म का निर्माण उन्होंने ही किया है अभिनेत्री वेनेसा नुआला वनेशा किर्बी की बात की जाए तो यह मिशन इंपॉसिबल फिल्म की सीरीज के अलावा कई फिल्मों में काम कर चुकी है

वेनेसा नुआला वनेशा किर्बी  को ” पीसेस ऑफ़ अ वुमन” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकन किया गया था

फिल्म नेपोलियन की शुरुआत मैरी एंटोनेट  के सिर काटने से शुरू होती है जिसे नेपोलियन बोनापार्ट लापरवाही से देखा है उसे उसे समय ऐसा लगता है कि जिस सट्टा की तलाश में वह भटक रहा है उसके लिए मैरी एंटोनेट एक बाधा के रूप में है फिल्में बोनापार्ट के मामूली तोपखाने के कमांडर से लेकर नेपोलियन प्रथम और फ्रांस के सम्राट बनने तक के सफर को फिल्माया गया है

कुछ ही वर्षों में नेपोलियन जनरल के पद पर बैठता है और वह पूरी दुनिया को जीतने की क्षमता रखता है और 15 वर्षों में वह फ्रांस का घोषित शासक बन जाता है नेपोलियन को सत्ता पर काबिज लोग बड़े पौधे के लायक नहीं समझते थे लेकिन वह सिकंदर और सीजर के नक्शे कदम पर चलते हुए अपने सभी सपनों को सरकार करता है

और यह फिल्म नेपोलियन के करियर का एक शानदार सफर दर्शाने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन नेपोलियन के जीवन के ऐसे बहुत सारे पहलुओं को नजरअंदाज कर दिया गया है जिसमें कुछ उसमें कमियां थी या जिसमें कुछ उसमें खूबियां थी

Napoleon Review

दोस्तों अगर इसमें निर्देशन रिडले स्कॉट की बात की जाए तो उनके द्वारा यह बताने की जरूरत नहीं समझी गई है कि नेपोलियन कौन है और वह क्या चाहता है यदि नेपोलियन के बारे में जानना चाहते हैं तो इस फिल्म से ज्यादा जानकारी इंटरनेट पर बहुत पहले से उपलब्ध है फिल्म की शुरुआत मैरी एंटोनेट के सर काटने से शुरू होती है

और इसमें यह भी नहीं बताया गया है कि मैरी एंटोनेट कौन है और उनका सर क्यों काट दिया जाता है सर काटने से पहले दिखाया गया है कि जनता उनसे बहुत ही नफरत करती है लेकिन इसके पीछे की क्या वजह रही है यह फिल्में स्पष्ट नहीं दिखाया गया है नेपोलियन ने अपने जीवन में 21 युद्ध लड़े हैं इसमें केवल 6 युद्धों का उल्लेख किया गया है

लेकिन इस फिल्म को देखने के बाद यह भी स्पष्ट नहीं होता है कि नेपोलियन कोई विशेष लड़ाई क्यों लड़ रहा है और या किस प्रकार की विशेष संधि पर हस्ताक्षर हो रहा है

Napoleon Review

लेकिन यदि इस फिल्म की बात की जाए तो इसमें युद्ध सेन को बहुत ही शानदार दिखाया गया है इस फिल्म में ज्यादातर सीरीज को बर्फीले और धुंध में ऐसे शूट किया गया है कि पता ही नहीं चलता कि कौन जीत रहा है और क्यों? इतना ही नहीं स्क्रीन पर लिखा कैप्शन से पता चलता है कि कौन डायलॉग बोल रहा है

युद्ध के मैदान से अचानक ही नेपोलियन को गिरिजाघर और महलों में दिखा दिया जाता है फिल्म को देखने के बाद ऐसा लगता है कि इस फिल्म की शूटिंग भी डॉक्यूमेंट्री फिल्म फॉर्मेट की तरह हुई है और सभी दृश्यों को आपस में जोड़कर एक ही सूत्रधार में कहानी को आगे चिपका दिया गया है फिल्म के दृश्यों को आपस में तालमेल के साथ ही नहीं वरन इसको अलग-अलग शूट करके यूं ही जोड़ दिया गया है

निष्कर्ष

आशा करते हैं दोस्तों आपको यह आर्टिकल Napoleon Review के रिव्यु के बारे में पूरी जानकारी दे सका होगा अगर आपको कुछ समझ में नहीं आया तो आप हमें कमेंट माध्यम से बताइएगा हम उसका जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे

Leave a comment