Babil on nepotism : बाबिल खान ने नेपोटिज्म पर बहुत ही बड़ी बात कही है?

Babil on nepotism:-दोस्तों बाबुल खान की बात की जाए तो वह अभी-अभी “The Railway Men” में नजर आए थे उन्होंने इस सीरीज में इमाद रियाज का किरदार निभाया था और इस किरदार की वजह से दर्शकों द्वारा समान रूप से सराहना भी इनकी की गई थी जल्द ही वह साहित्य आज तक 2023 के मेहमानों में से एक थे उन्होंने वहां पर नेपोटिज्म के बारे में बहुत ही रोचक बात कही थी

भाई भतीजाबाद पर क्या बोले थे Babil Khan

दोस्तों बता दें कि साहित्य आज तक 2023 में “The Railway Men” में रहे सह कलाकार जैसे दिव्येंदु शर्मा, निदेशक शिव रवैल और लेखक आयुष शर्मा के साथ मेहमानों में से एक थे यहीं पर अभिनेता ने भाई भतीजा बात के बारे में खुलकर बातचीत की थी उन्होंने मजाक करते हुए कहा था जब भी मेरे सामने भाई भतीजा बाद की बात आती है तो मैं बहुत ही ग्रे एरिया में हूं, क्योंकि ज्यादा तो लोग मुझसे कहते हैं क्योंकि आप एक अभिनेता के पुत्र हैं इसलिए आपको जगह-जगह जाकर एडिशन नहीं देना चाहिए

The Railway Man : Babil on Nepotism

तब मैं उनसे यह कहता हूं कि जब मैं जगह-जगह जाकर एडिशन देता हूं वहां पर हमारी कैपेबिलिटी बिल्ड होती है और कलाकारी में निखार भी उत्पन्न होता है इसके बाद उन्होंने कहा था कि हमको केवल ऑडिशन को ही प्राथमिक आधार मानना चाहिए क्योंकि इससे हमारे में कलाकारी उत्पन्न होती है और हमें एक ऊंचा स्थान भी प्राप्त होता है अगर आपने वह स्थान नहीं प्राप्त किया है तो आप कभी भी सेट पर अस्वस्थ नहीं रह पाएंगे


WhatsApp Group ज्वाइन करे


Join Now

Telegram Group ज्वाइन करे


Join Now

Instagram Handle


Follow Now

साथ में उन्होंने यह भी कहा था कि मैं जब एडिशन देता हूं और उसमें कई बार फेल भी हो जाता हूं तो मुझ में आत्मविश्वास रखता है कि मैं इसका हकदार नहीं था

“The Railway Men” के बारे में

साहित्य आज तक के प्लेटफार्म पर जुड़े उन्होंने अपने सीरीज “The Railway Men” के बारे में भी बात की उन्होंने बताया कि दुनिया की सबसे भीषण औद्योगिक आपदा की बात की जाए तो वह भोपाल गैस लीक ही है कहानी भोपाल गैस त्रासदी पर ही आधारित सच्ची कहानियों से प्रेरित है “The Railway Men” साहस और मानवता को सलाम करती हुई एक कहानी है या भारत के रेलवे कर्मचारियों की कहानी को स्पष्ट प्रदर्शित करता है कि वह अपने कर्तव्य से परे जाकर एक असहाय शहर में फंसे सैकड़ो निर्दोष नागरिकों की जान बचाने की महज कोशिश नहीं बल्कि अपनी जान जोखिम में डालकर उनकी जान बचाने का प्रयास जारी रखते हैं

उन्होंने और भी बातचीत करते हुए कहा कि “The Railway Men साहस की कहानी ही नहीं बल्कि वह एक सत्य घटना पर आधारित भी कहानी है जब कभी भी कोई शहर या कोई बस्ती आपदा में जाकर फसता है तो वहां पर किसी न किसी विभाग के कर्मचारियों के द्वारा ही अपनी जान जोखिम में डालते हुए लोगों की जान बचाते हुए देखा है

अतः या कहा जा सकता है कि या एक सच्ची परख घटना है और हमको इसको आवश्यक रूप से देखना चाहिए

Leave a comment